शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

हरित परिसर, शैक्षणिक उन्नयन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर लिए गए अहम निर्णय

राजनांदगांव।
दिनांक 17 जनवरी 2026 को शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के संगोष्ठी कक्ष में जन भागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जन भागीदारी समिति की सचिव डॉ. निर्मला उमरे विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक के कार्यवृत्त के पठन एवं सर्वसम्मति से अनुमोदन के साथ की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के समग्र विकास, हरित वातावरण तथा शैक्षणिक–सांस्कृतिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
हरित परिसर की दिशा में ठोस कदम
बैठक में महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बगीचे में 20 पाम के पौधों के वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। साथ ही पौधों की नियमित सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम एवं पाइप लाइन के विस्तार पर सहमति बनी। उद्यान एवं अन्य पौधों के बेहतर रखरखाव के लिए खाद क्रय करने का भी निर्णय लिया गया।
शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष फोकस
बैठक के दौरान महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “अभ्युदय” के प्रकाशन के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए वार्षिक पदक वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ। सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस वर्ष का वार्षिक उत्सव महाविद्यालय में संचालित परीक्षाओं के पश्चात 22 फरवरी से 28 फरवरी  2026 के मध्य आयोजित किया जाएगा।
सदस्यों की सक्रिय सहभागिता
बैठक में जन भागीदारी समिति के सदस्य नमिताभ जैन, आशीष सूरे, अनिल सिन्हा, तरुण साहू, जन भागीदारी के प्रभारी अनिल चंद्रवंशी, दीपक हरिहारनो सहित महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी श्री एस. आर. कनौजे द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।

हरित परिसर, शैक्षणिक उन्नयन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर लिए गए अहम निर्णय राजनांदगांव।
Date: 17-01-2026
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441