विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा एनएसएस विद्यार्थियों को स्वेच्छानुदान से सहायता
राजनांदगांव।
विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह ने अपनी स्वेच्छानुदान निधि से शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपयोग हेतु छत्तीसगढ़ी एवं अन्य पारंपरिक परिधानों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की है। इस सहयोग से महाविद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण है तथा सभी विद्यार्थियों ने माननीय डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह सहायता राशि शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा एवं जनभागीदारी समिति के सदस्यों के विशेष प्रयासों से प्राप्त हुई, जिसे विधिवत महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला उमरे, एनएसएस अधिकारी श्री एस. आर. कन्नौजे, जनभागीदारी प्रभारी श्री अनिल चंद्रवंशी, प्रोफेसर श्री आशानंद माखीजा, डॉ. अवध किशोर झा तथा जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री नमिताभ जैन (बंटी) एवं श्री पंकज कुंरजेकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्राचार्य श्रीमती निर्मला उमरे एवं एनएसएस अधिकारियों ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर मिलेगा तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा ने शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय परिवार की ओर से माननीय डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका स्नेहिल सहयोग महाविद्यालय को सदैव प्राप्त होता रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा एनएसएस
Date: 16-01-2026
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441