परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न


राजनांदगांव परिक्षेत्र की चयनित टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार


शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

पुरुष वर्ग

विजेता: दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव

उपविजेता: शासकीय महाविद्यालय, गंडई

महिला वर्ग

विजेता: शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव

उपविजेता: दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर राजनांदगांव परिक्षेत्र की बैडमिंटन टीम का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी 28 नवंबर को कोंडागांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले एवं परिक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अतिथि उपस्थिति


प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा—> “राजनांदगांव के खिलाड़ी प्रतिभा और अनुशासन के प्रतीक हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वे निश्चित ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।”


पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. निर्मला उमरे ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

आभार
        कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल अधिकारी, निर्णायक मंडल, प्राध्यापकगण, प्रशिक्षक, स्वयंसेवक तथा सहभागी महाविद्यालयों का सराहनीय योगदान रहा। महाविद्यालय परिवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
Date: 19-11-2025
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441