राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ

📍 ग्राम – रामपुर | 🏫 शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव



आज हमारे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम रामपुर में सेवा, स्वच्छता और जनजागरूकता हेतु 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि श्री संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्री सचिन बघेल ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्री रमेश पटेल एवं श्री मनीष साहू ने ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।

महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा —
“एनएसएस विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करता है। स्वयंसेवक ग्राम विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।”

🗓 शिविर समापन — 03 नवम्बर 2025
🎖 मुख्य अतिथि — माननीय महापौर मधुसूदन यादव
अध्यक्षता — कोमल सिंह राजपूत
विशिष्ट अतिथि — पारस वर्मा, सावन वर्मा, सुरेंद्र सिंह बग्गा

कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती निर्मला उमरे, जनभागीदारी सदस्य नमिताभ जैन, सरपंच यतीश कुमार सिन्हा, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


✊ “सेवा ही संगठन — सेवा ही राष्ट्र”

💐 ग्राम रामपुर की सेवा में हमारे युवा

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
Date: 29-10-2025
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441