🚩 सेवा पखवाड़ा : स्वच्छता अभियान 🚩
आज शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज परिसर की व्यापक सफाई की गई।
👉 गुटखा, पाउच, पॉलिथीन जैसी गंदगी हटाई गई।
👉 गाजर घास का उन्मूलन किया गया।
📅 17 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा मनाया गया, जिसके दौरान छात्रों व प्राध्यापकों ने मिलकर स्वच्छता और सेवा के अनेक कार्य किए।
🙏 स्वच्छता ही सेवा है 🙏
🇮🇳 आओ मिलकर स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण करें