✨ शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में रजत जयंती समारोह ✨

📅 दिनांक – 13 सितम्बर 2025



छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव पर हमारे महाविद्यालय में “विकसित छत्तीसगढ़@2050” विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद श्री संतोष पांडे एवं अध्यक्षता की श्रीमती नीलू शर्मा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन निगम) ने।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री किशुन यदु, श्री अतुल रायजादा एवं महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा उपस्थित रहे।

🎤 सांसद श्री पांडे ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय यात्रा को “विकास की उड़ान” बताते हुए हवाई अड्डे, सड़क, उद्योग, रेलवे और स्वास्थ्य सेवाओं में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशामुक्ति व नक्सलवाद जैसी चुनौतियों पर एकजुट होकर समाधान खोजने का आह्वान किया।

🙏 अंत में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवि सिन्हा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

✨ शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में रजत जयंती समारोह ✨
Date: 13-09-2025
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441