शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगाँव में प्राचार्य डॉ.सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग एवं महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 23 से 25 जून 2022 तक हिंदी साहित्य की काव्यगत प्रमुख प्रवृत्तियांँ किया गया। संयोजक गुणवंता दास खरे ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा बतायी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने कार्यशाला को संबोधित किया और इसे विद्यार्थी, शोधार्थी व प्राध्यापकों के लिये ज्ञानवर्धक व लाभदायक बताते हुये सभी को शुभकामनाएँ दी।

शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Date: 11-04-2022
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441