शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में द्वितीय दिवस की कार्यशाला दिनांक 21-8 -25 को डॉ आशनंद माखीजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यशाला का कुशल संचालन सुश्री पुण्यप्रदा (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ) ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री दिव्या तिवारी और सुश्री ज्योति सिंह राठौर (supervisor, rajnandganw, urban)को आमंत्रित किया गया । छात्रों को "बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ" विषय पर संबोधित करते हुए सुश्री दिव्या तिवारी ने कहा कि यह अभियान 22 जनवरी 2015 को भारत सरकार के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया। यह एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसका उद्देश्य भारत में बेटियों के प्रति समाज की दृष्टिकोण में बदलाव लाना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत, सरकार और विभिन्न संगठन बेटियों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए सतत कार्य कर रहा है। समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को दूर करने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए हमें मिलकर काम करने की जरुरत है।इसके लिए बेटियों की शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और उन्हें अनेक अवसर प्रदान करना है। उनके अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाने के लिए काम करना है इसके प्रभाव को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि इस अभियान के तहत, बेटियों की शिक्षा में वृद्धि हुई है और उन्हें अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।इस अभियान ने समाज में बेटियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने में मदद की है और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया है।साथ ही यह भी कहा कि इस अभियान के प्रभाव से बेटियों के लिंग अनुपात में सुधार हुआ है और उनकी शिक्षा में निरंतर वृद्धि हुई है।सरकार ने बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यों को भी अंजाम दिया है। स्किल डेवलपमेंट और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी भिन्न -भिन्न प्रकार के काम किये हैं। डॉक्टर फूलसो पटेल के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण और महाविद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे।