आज दिनाक 7,8,2025 को शासकीय शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव में रासेयो द्वारा एन एस एस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, डॉ निर्मला उमरे प्राचार्य में कहा कि यह छात्रों के चरित्र व व्यक्तितव के लिए आवश्यक है, स्वच्छता, नशा, सामाजिक बुराईयों को दूर करने में रासेयो का बहुत योगदान है।डॉ ए एन माखीजा ने कहा कि छात्र इस निःस्वार्थ सेवा भाव सर जुड़कर अपना  carrior बनाते हैं। श्री गुणवत्ता खरे ने कहा कि  यह लीडरशीप के गुण पैदा करता है।डॉ एस आर कन्नौजे रासेयो अधिकारी में इसके इतिहास, डायरी, बैच, गतिविधियों, खेल, a b c सर्टिफिकेट के बारे में विस्तार से बताया।युगल साहू दलनायक, संकेत साहू उपडलनायक व स्वाभसेवाक उपस्थित रहे।

एन एस एस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
Date: 07-08-2025
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441