आज दिनाक 12,8,2025 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय शिवनाथ साइन्स कॉलेज राजनांदगांव में स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज परिसर में उगे घास पूस ,खरपतवार, व प्लास्टिक का उन्मुक्त किया गया, इस अवसर पर श्री रविसिन्हा जी जनभागीदारी समिति अध्यक्ष , डॉ मखीजा प्राध्यापक विशेष रुप से उपस्थित रहे।