शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय,राजनांदगांव में दीक्षारंभ समारोहका आयोजन

 

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांवमें दिनांक 05 अगस्त 2025 को बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशीविद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालयकी प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे द्वारा किया गया।

डॉ. उमरे ने महाविद्यालय की शैक्षणिकगुणवत्ता, रचनात्मक गतिविधियाँ तथा अनुशासन संबंधी नियमों से विद्यार्थियों को अवगतकराया। उन्होंने महाविद्यालय की निरंतर प्रगति में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिताको आवश्यक बताया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर प्रकाश डालते हुए एन.ई.पी. प्रभारीएवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. ए.एन. माखीजा ने सेमेस्टर पद्धति, परीक्षा प्रणाली, तथापाठ्यक्रम के विभिन्न घटकों जैसे DSE, GE, AEC, VAC, आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन, असाइनमेंटतथा परियोजना कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ के प्रभारीडॉ. फूलसो राजेश पटेल ने छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं व गतिविधियों के बारे मेंबताया। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. एस.आर. कन्नौजे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्योंएवं क्रियान्वयन की जानकारी दी, साथ ही शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली सेविद्यार्थियों को अवगत कराया। श्री अनिल चंद्रवंशी ने रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ कीजानकारी दी, वहीं श्री गुणवंता खरे ने पुस्तकालय में उपलब्ध पाठ्यपुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओंऔर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियोंके नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया समझाई।श्री अवध किशोर झा ने SWAYAM एवं MOOC के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारीदी। श्री परमेश्वर वर्मा ने एंटी  रैगिंग उत्पीड़नप्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली को स्पष्ट किया। खेल अधिकारी श्री परेश वर्मा ने महाविद्यालयमें संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। श्री शिवेन्द्र कुमार ने छात्रवृत्तियाँ,रेडक्रॉस और उससे संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा की।सुश्री पुण्यप्रदा सिंह ने महाविद्यालयमें आयोजित होने वाली सांस्कृतिक एवं साहित्यिक  गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मेंविभिन्न विषयों के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित विषयवस्तु एवं अध्ययनपद्धति की विस्तृत जानकारी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को प्रदान की।

 

 



शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
Date: 05-08-2025
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441