राजनांदगांव। शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में रसायन शास्त्र विभाग की ओर से व्याख्यान का आयोजन विगत दिनों को किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. आई. आर. सोनवानी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अतिथि व्याख्यान शास. डब्लू. डब्लू. पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की डॉ. (श्रीमति) आरती गुप्ता के द्वारा दिया गया। इन्होनें ‘‘मेटल क्लस्टर‘‘ पर एम.एस.सी. के विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया।

डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए इन्हें मार्गदर्शन दिया तथा रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अबध किशोर झा तथा डॉ. संगीता गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

साइंस कालेज में रसायनशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘मेटल क्लस्टर‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन
Date: 06-06-2022
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441