राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 05/06/ 2021 को, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, महाविद्यालय की एन. एस.एस. इकाई तथा महाविद्यालय के समस्त विभागों के संयुक्त प्रयास से, महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी गणों के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया । तथा वनस्पति विज्ञान विभाग इतिहास विभाग, एवं प्राणी विज्ञान विभाग की ओर से इस अवसर पर, पर्यावरण संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, सहायक प्राध्यापक , इतिहास विभाग , डॉ. एलिजाबेथ भगत , सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग, डॉ. अवध किशोर झा, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग एवं डॉ स्वाति तिवारी सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.आर. कन्नौजे, एनएसएस अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।


विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम
Date: 13-06-2022
CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441