महाविद्यालय में सत्र 2009-10 से प्रतिवर्श रेड बिन क्लब का गठन किया जाता है, क्लब के प्रमुख उद्देष्य निम्न है –
- युवाओं को HIV/AIDS यौन रोग तथा उससे संबंधित मुद्दों पर सही व पर्याप्त जानकारी देना।
- युवाओं को (खासकर महिलाओं) एैसी परिस्थिति से अवगत कराना जहां उनका षोशण हो सकता है।
- HIV/AIDS ग्रस्त व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को दूर करना।
- यौन रोग/HIV/AIDS /नषें को रोकने से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं तक युवाओं की पहूंच बनाना।
- युवाओं को षासकीय/गैर षासकीय / सामूहिक संस्थाओं के बीच कडी का काम करना।
- स्वैच्छिक रक्तदान तथा रक्त समूह परीक्षण कराना।
- स्वस्थ जीवन जीने हेतु युवाओं की पीयर टीम/साथी/क्लब बनाना।
- विष्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।