भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित यह योजना सन् 1969 में उच्च षिक्षा में जुडे़ विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्वप्रेरित अनुषासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना की आषय से की गयी है। स्वयं सेवक अपने खाली समय एवं अवकाष का सदुपयोग करने के लिये समाज सेवा करें तथा अपनी षिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षत्कार भी करें, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। इस योजना से जुड़कर छात्र अपने आप में परिवर्तन महसूस करता है, उनकी सोच निष्चित ही अन्य छात्रों से भिन्न हो जाती है।
इस योजना के तहत समय समय पर एक दिवसीय षिविर, सात दिवसीय विषेश षिविर, नियमित गतिविधि, गोश्ठिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक कुरीतियों के उन्मुलन हेतु जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, साथ ही युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारनें हेतु मंच देता है। महाविद्यालय में रासेयो सत्र 1987-88 से संचालित है, इकाई के प्रारंभ से ही निरंतर समाज सेवा कार्यो को गति देते हुये छात्रों के नेतृत्व क्षमता को निखारने का प्रयास जारी है, योजना से जुड़कर अनेक विद्यार्थी उच्च पदों को प्राप्त कर रहें है। रासेयो भारत ही नही विष्व की सफलतम योजना मानी जाती है, जो बड़ी संख्या में युवाओं को प्रेरित कर रही है।
 |
उद्देष्य –
समाजसेवा द्वारा विद्यार्थियों/छात्रों के व्यक्तित्व का विकास “Student personality development through community service.”
लक्ष्य –
‘‘सामुदायिक कार्यो के माध्यम से छात्र के व्यक्तित्व का विकास ‘‘
सिद्धांत वाक्य (Moto) –
‘स्वयं से पहले आप‘ (Not me but you)
प्रेरणा पुरुश –
मानव सेवा एवं युवा चेतना के प्रतिक स्वामी विवेकानंद को राश्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा पुरुश मान्य किया गया है, स्वामी जी को 1984 में भारत सरकार ने युवाओं का प्रतीक पुरुश माना।
प्रतीक चिन्ह –
यह उडिसा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर से लिया गया चक्र है, जिसकी 8 धुरी है, जो कि आठों पहर या 24 घंटो का प्रतीक है, सूर्य मंदिर के विषाल चक्र सृजन संरक्षण और निर्मुक्ति के आवर्तन को अभिव्यक्त करते है तथा काल और स्थान से परे जीवन में गति के महत्व को बताते है, साथ ही निरंतर आगे बढ़ने के प्रयास का घोतक है।
Vision and Mission –
Effort of promotion in changes in society by NSS.
Free Services and care of public.
NSS Started in College – 1987-88
|