Janbhagidari Samiti
अध्यक्ष का संदेश

प्रिय छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं महाविद्यालय परिवार के सम्मानीय सदस्यों,

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव, अपनी समृद्ध परंपरा और शैक्षणिक उत्कृष्टता की गौरवशाली विरासत के साथ एक प्रतिष्ठित संस्था के रूप में स्थापित है। यह महाविद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास और चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देता है।

जनभागीदारी समिति महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयामों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों की सीमाओं से आगे बढ़कर अनुसंधान, नवाचार, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है।

प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के सहयोग से मैं इस संस्था को नई सफलताओं और प्रतिष्ठा के उच्च शिखरों तक पहुँचाने के लिए संकल्पित हूँ। हमारा दृढ़ विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हम ऐसा शैक्षिक वातावरण निर्मित कर सकते हैं, जो प्रतिभा को प्रोत्साहित करे और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करे।

मैं सभी जन भागीदारी समिति के सदस्यों से आग्रह करता हूँ कि वे महाविद्यालय की विविध गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाएँ और इसे शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सांस्कृतिक समृद्धि के एक आदर्श केंद्र के रूप में सशक्त बनाने में सहयोग करें।

सादर,
रवि सिन्हा
अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव

Janbhagidari Samiti

CONTACT US

Get in Touch

  • Govt. Shivnath Science College, Gaurav Path, Basantpur, Rajnandgaon, Chhattisgarh, Pincode : 491441